Bihar Free Coaching Yojana 2024 : BPSC, SSC, बैंकिंग या फिर रेलवे सहित अन्य प्रतियोगी परीक्षाओं की तैयारी कर रहे विद्यार्थियों के लिए सरकार द्वारा बिहार फ्री कोचिंग योजना की शुरुआत की गई है। इस योजना के तहत 4560 सीटों पर अभ्यार्थियों की भर्ती ली जाएगी और इन्हें फ्री कोचिंग प्रदान की जाएगी ताकि विद्यार्थी अच्छी तरह प्रतियोगी परीक्षा की तैयारी कर सकें।
इसलिए इस लेख में हम आपको बताएंगे कि आप कैसे बिहार फ्री कोचिंग योजना का लाभ ले सकते है, इसके लिए आवेदन की प्रक्रिया क्या रखी गई है, लाभ लेने के लिए किन योग्यताओं को पूर्ण करना अनिवार्य है, पात्रता के अनुसार कौन से अभ्यर्थी योजना का लाभ लेने हेतु आवेदन कर सकते हैं आदि। अगर आप बिहार राज्य के रहने वाले विद्यार्थी है और प्रतियोगी परीक्षा की तैयारी कर रहे हैं तो आपके लिए इस पोस्ट को पढ़ना बहुत जरूरी है।
Bihar Free Coaching Yojana 2024 क्या है?
बिहार राज्य के अनुसूचित जाति और अनुसूचित जनजाति के इंटर व स्नातक उत्तीर्ण विद्यार्थियों के लिए बीपीएससी, एसएससी, बैकिंग या फिर रेलवे सहित अन्य प्रतियोगी परीक्षाओं की तैयारी हेतु बिहार फ्री कोचिंग योजना की शुरुआत की गई है जहां फ्री कोचिंग लेकर आसानी से प्रतियोगी परीक्षा के लिए तैयारी की जा सकती है। ऐसे विद्यार्थी जो आर्थिक रूप से कमजोर होने के कारण कोचिंग लेने में असमर्थ है या जहां कोचिंग की सुविधा उपलब्ध नहीं है वे इस योजना के तहत आवेदन करने के पात्र हैं।
बता दें कि सरकार इस योजना के तहत विभिन्न प्रशिक्षण केंद्र स्थापित करने वाली है जहां कुल 4560 सीटों पर अभ्यर्थियों का चयन किया जाएगा। प्रत्येक प्रशिक्षण केंद्र में विद्यार्थियों का दाखिला 120 सीटों पर होगा जिसमें 60 सीट बैंकिंग की तैयारी करने वाले विद्यार्थी के लिए तथा अन्य साथ सीट रेलवे की तैयारी करने वाले विद्यार्थियों के लिए रखी गई है।
विद्यार्थियों को इस योजना के तहत 6 माह तक फ्री कोचिंग प्राप्त होगी। अतः जो उम्मीदवार पात्रता मानदंडों को सुनिश्चित करते हैं वह इसके लिए अंतिम तिथि से पहले आवेदन कर सकते हैं। इस योजना में आवेदन की अंतिम तिथि के बारे में विस्तार पूर्वक जानने के लिए लेख के साथ बने रहें।
Bihar Free Coaching Yojana का उद्देश्य
प्रतियोगी परीक्षा की तैयारी कर रहे परीक्षार्थियों की मदद के लिए बिहार निःशुल्क प्रशिक्षण योजना की शुरुआत की गई है जिसमें विद्यार्थियों को नि:शुल्क प्रशिक्षण प्रदान किया जाएगा। इसकी अवधि 6 महीने की होगी और इन 6 महीने में प्रतियोगी परीक्षा के लिए अभ्यर्थियों की पूरी तरह तैयारी कराई जाएगी ताकि विषयानुसार अच्छी तैयारी करके अभ्यर्थी
प्रतियोगी परीक्षा को अच्छे अंकों से उत्तीर्ण करने में सफल हो सके और आगे जाकर इनका भविष्य उज्ज्वल बन सकें। आपको बता दे कि इस योजना के अंतर्गत आवेदन करने के लिए ऑफलाइन प्रक्रिया को अपनाना होता है जिसकी पूरी जानकारी पोस्ट के अंत में आपको प्राप्त होगी।
बिहार फ्री कोचिंग योजना में सीटों की संख्या
सभी कैंडिडेट की जानकारी के लिए बता दें कि इस योजना के तहत सभी जिलों में कुल 4560 सीटों पर अभ्यर्थियों का चयन होगा। प्रशिक्षण केंद्र पर 60-60 यानी कुल मिलाकर 120 छात्र-छात्राओं के दो बैच 6 महीने के लिए संचालित किए जाएंगे। इस प्रशिक्षण कार्यक्रम के लिए कुल उपलब्ध सीटों में से 40% सीट पिछड़ा वर्ग के कैंडिडेट के लिए एवं 60% अति पिछड़ा वर्ग के कैंडिडेट के लिए रखे गए हैं।
मुख्यमंत्री कन्या उत्थान योजना के तहत मिलेगा 50,000 रूपये
बता दें कि अति पिछड़ा वर्ग के छात्र-छात्राओं के अनुपलब्धता की स्थिति में पिछड़ा वर्ग से आने वाले छात्र-छात्राओं का और पिछड़ा वर्ग के छात्र-छात्राओं की अनुपलब्धता की स्थिति में अति पिछड़ा वर्ग के छात्र-छात्राओं का नामांकन रिक्त सीटों के लिए किया जाएगा।
बिहार फ्री कोचिंग योजना 2024 का लाभ क्या है?
- प्रतियोगी परीक्षा की तैयारी करने के लिए योग्य उम्मीदवारों को 6 महीने की फ्री कोचिंग प्रदान की जाएगी।
- ऐसे उम्मीदवार जो आर्थिक रूप से कमजोर होने के कारण कोचिंग प्राप्त नहीं कर सकते उन्हें निःशुल्क प्रशिक्षण प्राप्त करने का मौका मिलेगा।
- राज्य के प्रत्येक जिले में कुल 4560 सीटों पर अभ्यर्थियों का चयन होगा और प्रत्येक प्रशिक्षण केंद्र में 120 अभ्यर्थियों को नियुक्त किया जाएगा।
- यह योजना अनुसूचित जाति और अनुसूचित जनजाति से आने वाले कैंडिडेट के लिए निर्धारित है।
- यहां संबंधित कोर्स के अंतर्गत होने वाली प्रतियोगी परीक्षाओं के लिए निर्धारित पाठ्यक्रम के अनुसार बहुविकल्पीय लिखित परीक्षा व काउंसलिंग के आधार पर अभ्यर्थियों का चयन होगा।
- इस योजना का लाभ प्राप्त करने हेतु छात्र-छात्राओं की 75% उपस्थिति अनिवार्य की गई है।
- प्रत्येक प्रशिक्षण केंद्र में दो-दो समूह में प्रशिक्षण प्रदान किया जाएगा।
- इसमें प्रथम समूह बैच सिविल सेवा प्रतियोगी परीक्षा में सम्मिलित होने वाले प्रतियोगियों के लिए और द्वितीय समूह बैच रेलवे/ बैंकिंग, एसएससी आदि प्रतियोगी परीक्षा में सम्मिलित होने वाले अभ्यर्थियों के लिए संचालित की जाएगी।
- योजना के तहत छात्र-छात्राओं को 75% उपस्थिति दर्ज करने पर ₹3000 की दर से प्रोत्साहन राशि भी प्रदान की जाएगी।
बिहार के छात्रों को सरकार दे रही 4 लाख तक का लोन, ऐसे करें आवेदन
Bihar Free Coaching Yojana Important Date
Event | Date |
आवेदन करने की अन्तिम तिथि BPSC के लिए | 16 जुलाई, 2024 |
आवेदन करने की अन्तिम तिथि SSC के लिए | 31 अगस्त, 2024 |
नामांकन परीक्षा की तिथि BPSC के लिए | 20 जुलाई, 2024 |
नामांकन परीक्षा की तिथि SSC के लिए | 10 सितम्बर, 2024 |
नामांकन की तिथि बी.पी.एस.सी के लिए | 25 से 27 जुलाई, 2024 |
नामांकन की तिथि एस.एस.सी के लिए | 20 से 25 सितम्बर, 2024 |
वर्ग संचालन की तिथि बी.पी.एस.सी के लिए | 01 अगस्त, 2024 |
वर्ग संचालन की तिथि एस.एस.सी के लिए | 01 अक्टूबर, 2024 |
Bihar Free Coaching Yojana 2024 के लिए पात्रता
सभी कैंडिडेट जान लें कि बिहार फ्री कोचिंग योजना के तहत उन अभ्यार्थियों को नि:शुल्क प्रशिक्षण दिया जाएगा जो निम्नलिखित विशिष्ट पात्रता मानदंडों को सुनिश्चित करेंगे –
- बिहार राज्य के मूल निवासी ही इस स्कीम के लिए आवेदन कर सकते हैं।
- बिहार निःशुल्क कोचिंग योजना के लिए 18 साल या उसे अधिक उम्र के परीक्षार्थी आवेदन करने के पात्र होंगे।
- आवेदन की शैक्षिक योग्यता एसएससी और BPSC के लिए इंटर और ग्रेजुएट होनी चाहिए।
- विद्यार्थी अनुसूचित जाति या अनुसूचित जनजाति वर्ग से आता हो।
- इस स्कीम का लाभ उन विद्यार्थियों को मिलेगा जिनके परिवार की वार्षिक आय 2.50 लाख रुपए से कम होगी।
बिहार फ्री कोचिंग योजना के लिए किन दस्तावेजों की जरुरत है?
बिहार में फ्री कोचिंग योजना के लिए आवेदन करने हेतु कुछ दस्तावेजों को प्रस्तुत करना होगा, आप निम्नलिखित दस्तावेजों की पूर्ति करके योजना के लिए आवेदन कर पाएंगे –
- आधार कार्ड
- पैन कार्ड (यदि हो तो)
- जाति प्रमाण पत्र
- निवास प्रमाण पत्र
- आय प्रमाण पत्र
- आयु प्रमाण पत्र
- जन्म तिथि
- शैक्षणिक योग्यता प्रमाण पत्र
- पासपोर्ट साइज फोटो आदि।
Bihar Free Coaching Yojana 2024 के लिए आवेदन कैसे करें?
ऐसे विद्यार्थी जो बिहार फ्री कोचिंग योजना के लिए आवेदन करने की इच्छा रखते हैं, उन्हें बता दें कि इस योजना के तहत ऑफलाइन प्रक्रिया को अपना कर आवेदन किया जा सकेगा, इसके आसान से चरण कुछ निम्नलिखित हैं –
- पहले आपको Bihar Free Coaching Yojana का आवेदन फार्म प्राप्त करके विहित प्रारुप मे आवेदन फॉर्म को तैयार करना होगा।
- ध्यान रखें कि आपको आवेदन फार्म ध्यान पूर्वक भरते हुए सही जानकारी प्रदान करनी है।
- आवेदन फार्म को भरने के बाद मांगे जाने वाले सभी महत्वपूर्ण दस्तावेजों की स्व-अभिप्रमाणित छाया प्रतियों को आवेदन फार्म के साथ संलग्न करना है।
- इसके बाद आवेदन फार्म और समस्त दस्तावेजों को एक लिफाफे में भरकर निम्न पते पर डाक या स्पीड पोस्ट के माध्यम से या फिर हाथों हाथ जमा करना है –
- पता: निदेशक, प्राक् – परीक्षा प्रशिक्षण केंद्र, आरा ( स्थान – प्राकृ़त विभाग, वीर कुंवर सिंह विश्वविद्यालय, आरा – 802301 )
#बहर #सरकर #द #रह #सभ #वदयरथय #क #फर #कचग #क #सवध #यह #दख #आवदन #परकरय