Pradhan Mantri Ujjwala Yojana 3.0 – भारत सरकार द्वारा प्रधानमंत्री उज्ज्वला योजना की शुरुआत वर्ष 2016 में की गई थी जिसके अंतर्गत राज्य के हर लाभार्थी परिवार में मुफ्त में गैस कनेक्शन और चूल्हा दिया जाता है। इस योजना के तहत अभी तक दो चरणों में आवेदन पूरा कर लिया गया है और लाभार्थियों को गैस कनेक्शन और चूल्हा भी दे दिया गया है। यदि आप भी अभी तक इस योजना का लाभ नहीं लिए हैं और आवेदन करना चाहते हैं तो तीसरे चरण के लिए ऑनलाइन आवेदन भी शुरू कर दी गई है।
आप सभी को बता दे कि केंद्र सरकार द्वारा प्रधानमंत्री उज्ज्वला योजना के तीसरे चरण की शुरुआत कर दी गई है। जिसमें आवेदन करने से संबंधित पात्रता योग्यता आवेदन प्रक्रिया आवश्यक दस्तावेज से जुड़ी सभी जानकारी हम आपको इस लेख के माध्यम से आगे बताने वाले हैं। जिसकी मदद से आप सभी तीसरे चरण में आवेदन करके इसका लाभ प्राप्त कर सकते हैं।
Pradhan Mantri Ujjwala Yojana 3.0 योजना क्या है?
माननीय प्रधानमंत्री श्री नरेंद्र मोदी जी द्वारा प्रधानमंत्री उज्ज्वला योजना की शुरुआत वर्ष 2016 में की गई थी। इस योजना के माध्यम से देश की महिलाओं को लकड़ी और जलावन पर खाना बनाने से छुटकारा दिलाने हेतु और स्वच्छ वातावरण बनाने हेतु एलपीजी गैस सिलेंडर और चूल्हा बिल्कुल मुफ्त में दिया जाने लगा। इस योजना के तहत गरीबी रेखा से नीचे जीवन यापन कर रहे हैं। ऐसे परिवार जिनकी आर्थिक स्थिति ठीक नहीं है। उन्हें बिल्कुल मुफ्त में गैस कनेक्शन और चूल्हा दिया जाता है। वर्तमान में इस योजना के दो चरणों के लिए आवेदन पूरा कर लिया गया है।
बीते दो चरणों में आवेदन से वंचित रहने वाले व्यक्ति जो तीसरे चरण का इंतजार कर रहे थे। उन सभी को बता दे कि प्रधानमंत्री उज्ज्वला योजना में तीसरे चरण में आवेदन की प्रक्रिया को भी शुरू कर दिया गया है। जिसमें आप सभी ऑनलाइन आवेदन करके सरकार द्वारा दी जा रही बिल्कुल मुफ्त में एलपीजी कनेक्शन और गैस चूल्हा प्राप्त कर सकते हैं। एलपीजी गैस चूल्हा की मदद से वातावरण शुद्ध और स्वच्छ हो रहा है और महिलाएं बिना जलावन और धुआं रहित भोजन पकाती है। जिससे महिलाओं के स्वास्थ्य पर भी कोई भी असर नहीं पड़ता है और महिलाएं भी स्वस्थ और सुरक्षित होती जा रही है साथ में हमारा वातावरण भी शुद्ध हो रहा है।
PM Awas Yojana Gramin Registration 2024
Pradhan Mantri Ujjwala Yojana 3.0 के लिए पात्रता
- आवेदन करने वाला व्यक्ति भारत का स्थाई निवासी होना चाहिए।
- यदि महिला ने पहले ही पहले या दूसरे चरण में इस योजना का लाभ ले ली है तो तीसरे चरण में उन्हें आवेदन करने के लिए पत्र नहीं माना जाएगा।
- आवेदन करने वाली महिला का आयु 18 वर्ष से अधिक होना चाहिए।
- यदि महिला ग्रामीण क्षेत्र से है तो उसके परिवार का सालाना आय ₹1 लाख से कम एवं शहरी क्षेत्र से है तो वार्षिक आय ₹200000 से कम होना चाहिए।
- तेरी महिला के परिवार में पहले से मौजूद गैस कनेक्शन है तो ऐसे में उन्हें इसका लाभ नहीं दिया जाएगा।
- आवेदन करने वाली महिलाओं का खुद का बैंक पासबुक होना चाहिए।
Pradhan Mantri Ujjwala Yojana 3.0 के लिए जरूरी दस्तावेज
- आधार कार्ड
- आय प्रमाण पत्र
- जाति प्रमाण पत्र
- निवास प्रमाण पत्र
- राशन कार्ड
- बैंक पासबुक
- चालू मोबाइल नंबर
- पासपोर्ट साइज फोटो
Pradhan Mantri Ujjwala Yojana 3.0 मे आवेदन कैसे करे?
- ऑनलाइन आवेदन करने के लिए सबसे पहले इसके आधिकारिक वेबसाइट पर जाना होगा।
- होम पेज पर आने के बाद आपको Apply for New Ujjwala 3.0 Connection वाले विकल्प पर क्लिक करना होगा।
- क्लिक करने के बाद आपके सामने एक नया पेज खुलेगा जहां आपको अलग-अलग कंपनियों का नाम दिखेगा।
- आप अपने नजदीकी गैस सिलेंडर वितरण कंपनी का नाम चयन करेंगे।
- इसके बाद आप इसके ऑफिशल वेबसाइट पर रीडायरेक्ट हो जाएंगे।
- यहां आपके सामने एलपीजी कनेक्शन संबंधित आवेदन फार्म खुलेगा जिसमें आवश्यक जानकारी को सही-सही भरेंगे।
- आवश्यक दस्तावेजों को स्कैन करके अपलोड करेंगे।
- अंत में फाइनल सबमिट के विकल्प पर क्लिक कर देंगे और आवेदन फार्म को डाउनलोड कर लेंगे।
- डाउनलोड किए गए आवेदन फार्म को प्रिंट करके अपने नजदीकी गैस वितरण कार्यालय में जाकर जमा करवा देंगे।
#Pradhan #Mantri #Ujjwala #Yojana